ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरफरार बदमाशों को करें गिरफ्तार

फरार बदमाशों को करें गिरफ्तार

सीएम व डीजीपी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विधि व्यवस्था की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के एनआई कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीआईजी जीतेन्द्र कुमार मिश्र, डीएम...

फरार बदमाशों को करें गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 13 Sep 2018 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

सीएम व डीजीपी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विधि व्यवस्था की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के एनआई कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीआईजी जीतेन्द्र कुमार मिश्र, डीएम आनंद शर्मा, एसपी बाबू राम, रेल एसपी जावेद अंसारी उपस्थित थे।

जिले की विधि व्यवस्था की गहन समीक्षा की गयी। सीएम व डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सजग रहें। हर हाल में क्राइम कंट्रोल करें एवं फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करें। साथ ही असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। पर्व-त्योहार को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया। शराबबंदी को और कारगर बनाने व इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने, बालू की अवैध खुदाई और ढुलाई पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया। रेल क्षेत्र की भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें