डाटा इंट्री ऑपरेटर के लंबित मानदेय को लेकर मांगा है जबाव
मुंगेर। निज प्रतिनिधि जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एसएनसीयू...

मुंगेर। निज प्रतिनिधि
जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एसएनसीयू तथा नेशनल अरबन हेल्थ मिशन में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर ने अपने लंबित मानदेय के भुगतान को लेकर कई बार सिविल सर्जन को लिखा। किंतु अब तक उसके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन मुंगेर से स्पष्टीकरण मांगा है।
इस मामले में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक को जवाब भेजा गया है कि मुंगेर जिले में वर्तमान समय में सिविल सर्जन का पद नवपदस्थापन के इंतजार में रिक्त पड़ा हुआ है। फिलहाल इसका प्रभारी एसीएमओ डॉ आनंद शंकर शरण सिंह को दिया गया है। किंतु अब तक उन्हें वित्तीय प्रभार नहीं मिल पाया है। जिसके कारण जिले में वित्तीय संबंधी मामले लंबित चल रह रहे हैं।
19,06,406 रुपये मानदेय भुगतान के लिए पड़ा है लंबित:
जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एसएनसीयू तथा नेशनल अरबन हेल्थ मिशन में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों के मानदेय का कुल 19,06,406 रुपये भुगतान के लिए लंबित पड़ा हुआ है। जिसमें पीएचसी व एपीएचसी के डाटा इंट्री ऑपरेटरों का 7 महीने का 12,40,592 रुपये, एसएनसीयू के डाटा इंट्री ऑपरेटर का 01,64,196 रुपये तथा एनयूएचएम के डाटा इंट्री ऑपरेटर का 05,01,698 रुपये मानदेय का भुगतान वर्ष 2020 से ही लंबित चल रहा है।
