Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAnnual Meeting of Prakash Livelihood Self-Reliant Cooperative Society in Munger

प्रकाश जीविका की दीदियों की वार्षिक आमसभा संपन्न

मुंगेर सदर प्रखंड में प्रकाश जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। सभा में लगभग 500 जीविका दीदियों ने भाग लिया। कार्ययोजना में अगले वर्ष दीदियों की आजीविका संवर्धन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 20 Sep 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
प्रकाश जीविका की दीदियों की वार्षिक आमसभा संपन्न

मुंगेर,निज प्रतिनिधि। मुंगेर सदर प्रखंड अंतर्गत प्रकाश जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन शुक्रवार को शंकरपुर कार्यालय के पास आयोजित किया गया। इस वार्षिक आमसभा में संकुल स्तरीय संघ से जुड़ी लगभग 500 जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड परियोजना प्रबंधक कुमारी श्रेया तथा संकुल संघ के निदेशक मंडल के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद वार्षिक कार्य विवरण एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा सभी सदस्यों के बीच साझा किया गया। सभा में संकुल संघ द्वारा किए गए कुल वित्तीय लेन-देन की विस्तृत जानकारी दीदियों को दी गई। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

सभा में प्रस्तुत कार्ययोजना में यह तय किया गया कि अगले वर्ष संकुल संघ से जुड़ी सभी दीदियों की आजीविका संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न उत्पादन गतिविधियों, स्वरोजगार से जुड़ाव तथा सामूहिक पहल के तहत दीदियों को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई गई। संकुल संघ की ओर से बताया गया कि अधिक से अधिक दीदियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम, उद्यमिता संवर्धन तथा वित्तीय सहायता योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। प्रखंड परियोजना प्रबंधक कुमारी श्रेया ने कहा कि प्रकाश जीविका सहकारी समिति और संकुल संघ ने अब तक बेहतरीन कार्य किया है और जिले में आजीविका संवर्धन की एक मजबूत मिसाल पेश की है। उन्होंने विशेष रूप से यह बताया कि वर्तमान समय में संकुल संघ के माध्यम से दो दीदी की रसोई सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने सभी दीदियों को आश्वस्त किया कि जीविका संगठन उनके हर कदम पर साथ है और उन्हें स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में हर संभव सहयोग मिलेगा। सभी सदस्यों ने आगामी वर्ष के लिए संकल्प लिया कि वे सामूहिकता और सहयोग की भावना से काम कर अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाएंगी तथा अन्य महिलाओं को भी इस संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगी।