धरहरा।
प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका ने सीडीपीओ धरहरा से लंबित मकान किराया राशि का भुगतान अविलंब करने की मांग की है।
केन्द्र संख्या 53 बारीचक की सेविका सुलोचना देवी ने बताया कि जहां पर आंगनबाड़ी का संचालन किया जाता है। वह किराए का मकान है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से सीडीपीओ पूनम को बताया कि मकान मालिक का बीते 09 वर्षों से लंबित किराया राशि बाकी है। विगत 09 वर्षों में मात्र एक बार विभाग के द्वारा अगस्त 2017 में 4800 रूपए मकान मालिक को दिया गया। इस बीच कार्यालय के द्वारा एक बार भी मार्गदर्शन नहीं किया।