ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरअकीदतमंदों ने निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी

अकीदतमंदों ने निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी

हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य बाजार से जुलूस भी निकाला...

अकीदतमंदों ने निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 11 Nov 2019 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य बाजार से जुलूस भी निकाला गया।

आशा जोरारी, बिशनपुर, मदारपुर, खरवा, भतेरी, गौरहो, बनगामा, चरसा गोदाम, विक्रमपुर एवं मासूमगंज में जुलूस निकाला गया। इस दौरान कुरान शरीफ की तिलावत की गयी। शाम में मिलाद उल नवी का सुन्नत अदा की गयी। जुलूस के दौरान युवा हाथ में झंडा लिए चल रहे थे। विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस मौके पर जुलूस की देखरेख के लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा जोरारी एवं मकवा पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मी गौतम महतो एवं राजनीतिक पंडित उपस्थित नहीं थे। जुलूस के दौरान थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह पुलिस अवर निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा, ध्रुव कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक कामता प्रसाद साह मौजूद थे। तारापुर से निसं. के अनुसार पैगंबर मोहम्मद की जयंती के मौके पर रविवार को रामपुर, बनगामा, लखनपुर, गाजीपुर,मिल्की खानपुर एवं पुरानी बाजार से जुलूस निकाला गया। जुलूस बिहमा के देवगांव स्थित कर्बला में समाप्त हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ रमेश कुमार, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार आदि निगरानी कर रहे थे। जुलूस में समाजसेवी राजेश मिश्रा, निरंजन झा, मनोज कुमार रघु भी शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें