ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरएके 47 मामले में गिरफ्तार लांस नायक को भेजा जेल

एके 47 मामले में गिरफ्तार लांस नायक को भेजा जेल

एके-47 मामले में बागडोगरा (सिलीगुड़ी) से गिरफ्तार सेना में लांस नायक के पद पर कार्यरत नियाजुल रहमान उर्फ गुल्लो को पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। नियाजुल मुफस्सिल थाना कांड संख्या 168...

एके 47 मामले में गिरफ्तार लांस नायक को भेजा जेल
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 11 Sep 2018 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

एके-47 मामले में बागडोगरा (सिलीगुड़ी) से गिरफ्तार सेना में लांस नायक के पद पर कार्यरत नियाजुल रहमान उर्फ गुल्लो को पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। नियाजुल मुफस्सिल थाना कांड संख्या 168 / 2009 का फरारी है।

बरदह गांव के वसीमउद्दीन के पुत्र रिजवान ने 23 जून 2009 को जान मारने के नियत से गोली चलाने के मामले में गुल्लो उर्फ नियाजुल रहमान, उसके भाई वीरो उर्फ शमशेर एवं नौशाद उर्फ नसीमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। एके 47 बरामद होने के मामले में शमशेर की गिरफ्तारी होने एवं पूछताछ में नियाजुल उर्फ गुल्लो का नाम आने पर बागडोगरा जाकर पुलिस उसे गिरफ्तार कर शनिवार की शाम मंुगेर लेकर आई थी। शमशेर के बयान से एके 47 की खरीद-बिक्री में कई लोगों का नाम सामने आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें