ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरलॉकडाउन के बाद 15 से मालदा की 22 ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी

लॉकडाउन के बाद 15 से मालदा की 22 ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी

कोविड 19 को लेकर देशभर में चल रहे 21 दिनों का लॉकडाउन अब समाप्ति की ओर है। मात्र 6 दिन शेष रह गए हैं। बीते 22 मार्च से भारतीय रेल द्वारा ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था। लेकिन अब लॉकडाउन के बाद 15...

लॉकडाउन के बाद 15 से मालदा की 22 ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 08 Apr 2020 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड 19 को लेकर देशभर में चल रहे 21 दिनों का लॉकडाउन अब समाप्ति की ओर है। मात्र 6 दिन शेष रह गए हैं। बीते 22 मार्च से भारतीय रेल द्वारा ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था। लेकिन अब लॉकडाउन के बाद 15 तारीख से सीमित ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व रेलवे कोलकाता जोन में कुल 83 एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी जाएंगी। जबकि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रथम चरण में कुल 22 ट्रेनों का परिचालन का निर्णय सुरक्षित रखा है। इस निर्णय को मालदा स्टेशन से धनौरी स्टेशन तक के सभी स्टेशन अधीक्षकों, मास्टरों, बुकिंग अधीक्षकों, ट्रेन परिचालन पदाधिकारियों व कर्मियों को पत्र जारी कर शतप्रतिशत पालन करने का आदेश दिया है। इधर, स्टेशन प्रशासन अपने अपने क्षेत्र की ट्रेनों व पटरियों को अपटूडेट कर 15 अप्रैल को परिचालन को लेकर तैयार है।

टाइम व रुट पर अभी कोई आदेश नहीं: 15 अप्रैल के पहले उम्मीद जतायी जा रही है कि टिकट बुकिंग काउंटर से रिजर्वेशन होने लगेगी। फिलहाल इन ट्रेनों का बुकिंग ऑन लाइन चल रहा है। वहीं ट्रेनों का टाइम टेबल और रुट संबंधित कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है। उम्मीद जतायी जा रही है कि पूर्व के टाइम के अनुसार ही ट्रेनों का परिचालन होगा। वहीं किऊल स्टेशन पर चल रहे आरआरआई कार्य को देखते हुए भागलपुर से पटना जाने वाली ट्रेनों का रुट मुंगेर गंगारेल ब्रिज होकर चलने की संभावना है।

ये चलेंगी जमालपुर, भागलपुर और मालदा की गाड़ियां

जमालपुर: ट्रेन नंबर 13072 जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस, 13410 जमालपुर मालदा इंटरसिटी और 13024 गया हावड़ा एक्सप्रेस (स्टेबल) 15 से 21 अप्रैल तक चलेगी।

भागलपुर: ट्रेन नंबर 12367 विक्रमशिला, 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी, 13404 भागलपुर रांची, 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा, 13016 पटना मालदा एक्सप्रेस, 13423 भागलपुर अजमेर साप्ताहिक, 12335 भागलपुर मुम्बई लोकमान्य तिलक, 13403 रांची भागलपुर, 12349 भागलपुर नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें भी 15 से 21 तक परिचालन किया जाएगा।

मालदा: ट्रेन नंबर 13409 मालदा जमालपुर इंटरसिटी, 13483 दिल्ली मालदा फरक्का, 13415 मालदा पटना, 13422 मालदा नवद्वीपधाम, 13466 मालदा हावड़ा, 13012 मालदा हावड़ा, 13154 मालदा सियालदा, 13417 दीघा मालदा, 13429 मालदा आनंदविहार, 13413 मालदा दिल्ली भी 15 से 21 अप्रैल तक चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें