ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरआफत: आज 20 और कल 25 ट्रेनें कैंसिल

आफत: आज 20 और कल 25 ट्रेनें कैंसिल

किऊल आरआरआई वर्क को लेकर रेल प्रशासन ने सोमवार को करीब दस गाड़ियां कैंसिल कर दी है। इससे यात्रियों को किऊल और भागलपुर जाने आने में काफी परेशानी उठानी पड़ी है। यात्रियों को ट्रेन का इंतजार में स्टेशन पर...

आफत: आज 20 और कल 25 ट्रेनें कैंसिल
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 16 Mar 2020 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

किऊल आरआरआई वर्क को लेकर रेल प्रशासन ने सोमवार को करीब दस गाड़ियां कैंसिल कर दी है। इससे यात्रियों को किऊल और भागलपुर जाने आने में काफी परेशानी उठानी पड़ी है। यात्रियों को ट्रेन का इंतजार में स्टेशन पर ही करीब चार से पांच-पांच घंटों तक गुजारना पड़ा। हालांकि जो भी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें मिली, यात्री सवार हो लिए। ट्रेनों के स्टेशन पर प्रवेश करते ही यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा था। यात्री बोगी में प्रवेश को लेकर भी मारामारी की स्थिति से जूझना पड़ा। इधर, मालदा मंडल की विक्रमशिला स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग व नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर प्रशासन ने ट्रेन नंबर 13235/36 दानापुर साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी ट्रेन को कहलगांव तक ही परिचालन किया है।

17 मार्च को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें : ट्रेन नंबर 15098 जम्मूतवी भागलपुर, फरक्का एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 53615/16 गया जमालपुर, जमालपुर सहरसा पैसेंजर, हावड़ा गया हावड़ा, ट्रेन नंबर 14003/04 मालदा न्यू दिल्ली मालदा, गया कामाख्या गया, गया जमालपुर, ट्रेजमालपुर किऊल जमालपुर, 73423/24 जमालपुर किऊल किऊल पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी।

18 मार्च को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें : ट्रेन नंबर 13414/15 मालदा पटना मालदा, भागलपुर मुजफ्फरपुर भागलपुर, हावड़ा जयनगर, हावड़ा राजगीर, फरक्का एक्सप्रेस, गया जमालपुर, जमालपुर सहरसा पैसेंजर, हावड़ा गया हावड़ा, मालदा न्यू दिल्ली मालदा, गया कामाख्या गया, गया जमालपुर, जमालपुर किऊल जमालपुर, जमालपुर किऊल जमालपुर पैसेंजर नहीं चलेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें