ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरजलमीनार का जल्द निदान निकाले प्रशासन

जलमीनार का जल्द निदान निकाले प्रशासन

मुंगेर। जेआरएस कालेज परिसर में बनाएं जा रहे जलमीनार मुद्दे पर मंगलवार को एबीवीपी...

जलमीनार का जल्द निदान निकाले प्रशासन
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 19 Jan 2022 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर। जेआरएस कालेज परिसर में बनाएं जा रहे जलमीनार मुद्दे पर मंगलवार को एबीवीपी के छात्र नेता सह आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुमित कुमार यादव ने कहा कि जिस पार्टी का मुंगेर में कोई जनाधार नहीं है, वे कालेज के प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैैं। ऐसी पार्टी और उसके छूट भैये नेता को बैंड करते हुए गिरफ्तार किया जाए। जेआरएस कॉलेज परिसर में कॉलेज की भूमि पर मुंगेर प्रशासन द्वारा जल मीनार का अवैध निर्माण कराया जा रहा है। अभाविप आंदोलन कर रहा है। परिषद के पूर्व छात्र संघ के उपाध्यक्ष श्री यादव ने इस प्रकरण की जांच कर सही कदम उठाए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि उस जमीन पर विश्वविद्यालय का पहले से ही पीजी डिपार्टमेंट के साथ ही खेलकूद का स्टेडियम प्रस्तावित है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें