ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर कोविड 19 को लेकर प्रशासन अलर्ट

कोविड 19 को लेकर प्रशासन अलर्ट

धरहरा | एक संवाददाता कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए बुधवार


कोविड 19 को लेकर प्रशासन अलर्ट
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 01 Apr 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

धरहरा | एक संवाददाता

कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ डॉ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, ग्राम कचहरी सचिव, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र ने भाग लिया। बीडीओ ने प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोविड-19 को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने वैक्सीनेशन एवं कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि कोविड 19 मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर उसकी जांच कराएं। अभियान चलाकर कोरोना के प्रति लोगों को पुन: जागरूक करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम धनंजय कुमार, आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका विनीता, अलका , कार्यपालक सहायक खुशबू कुमारी, अनिल कुमार, श्याम किशोर सिंह, मो. आफताब आलम, विनीता, अमित ,चंदन आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें