ABVP Protests Against Police Brutality on BPSC Candidates in Patna बीपीएससी अभ्यर्थी प्रदर्शनकारी पर लाठी चार्ज को लेकर एबीवीपी ने सीएम और शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsABVP Protests Against Police Brutality on BPSC Candidates in Patna

बीपीएससी अभ्यर्थी प्रदर्शनकारी पर लाठी चार्ज को लेकर एबीवीपी ने सीएम और शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

पटना में बीपीएससी के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका। एबीवीपी के नेता ने राज्य सरकार से बीपीएससी परीक्षा में खामियों को गंभीरता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 31 Dec 2024 12:17 AM
share Share
Follow Us on
बीपीएससी अभ्यर्थी प्रदर्शनकारी पर लाठी चार्ज को लेकर एबीवीपी ने सीएम और शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पटना में बीपीएससी के प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर बर्बर तरीके से लाठी चार्ज किए जाने को लेकर एबीवीपी की हवेली खड़गपुर नगर इकाई के कार्यकर्ता एवं छात्रों ने सोमवार को नगर के आंबेडकर चौक पर सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस की लाठी चार्ज की निंदा करते हुए एबीवीपी के नगर मंत्री सौरभ झा ने कहा कि बीपीएससी अभ्यार्थियों की मांग पर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गंभीरता से विचार करना चाहिए क्योंकि बीपीएससी की परीक्षा में खामियों की वजह से चार लाख छात्रों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है।

जिला संयोजक अंकित जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द छात्रों के संघर्ष का सामाधान निकालें। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग के अनुसार 70वी बीपीएससी परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर नए सिरे से परीक्षा लिया जाना चाहिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव आनंद एवं जिला सह एसएफएस प्रमुख नीतेश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस मांग के साथ है और नीतीश कुमार को स्वयं पटना में प्रदर्शन एवं अनशन कर रहे छात्रों से मिलकर उनकी मांगों को गंभीरता से सुनना चाहिए। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष प्रिंस रतन, प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम कुमार निराला, शुभम केसरी, सोनू झा, राजीव नयन, सोनू केसरी, अर्पण कुमारी, अर्चना कुमारी, अर्पित कुमार, सैलब झा, शुभम कुमार, सक्षम कुमार, मोहित कुमार, सचिन कुमार, आर्यन केसरी सहित एबीवीपी के अनेक कार्यकर्ता एवं छात्र मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।