आंदोलनकारियों व छात्रों की जायज मांगों पर लाठियां बर्दाश्त नहीं: सुभाष
जमालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिहार पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठियां बरसाने के विरोध में सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने परीक्षा केंद्र की गड़बड़ी और छात्रों के साथ...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पटना की पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों व छात्रों पर बरसाई गयी लाठियां के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई की ओर से स्थानीय जुबलीवे चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका, तथा सड़कों पर सरकार की घृण्ति रवैया पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नगर मंत्री अंकित मंडल ने की। अभिविप के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पुतला लेकर स्टेशन रोड, अवंतिका मोड़ होते हुए जुबलीवेल चौक पहुंची, जहां पुतला फूंकने के बाद एक सभा आयोजित की गयी। सभा को संबोधित करते हुए संयोजक सुभाष मंडल ने कहा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बापू परीक्षा भवन परीक्षा केंद्र में आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा विभिन्न कारणों से विवादों में है। परीक्षा के दिन हुई गड़बड़ी के कारण कुछ परीक्षार्थी पटना में आंदोलन कर रहे हैं एवं पूरी परीक्षा को रद्द करके दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन ऐसे विद्यार्थी पर बिहार सरकार ने बेरहमी से, लाठी बरसाई है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है।
उन्होंने कहा कि बिहार जेपी की धरती है रही है। आंदोलन की धरती है। बिहार के छात्र आंदोलन ने तो केंद्र की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को छात्रों की बातें सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों की जायज मांगों पर लाठी बरसाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर सह मंत्री अनुराग ने कहा आयोग एक तानाशाह की तरह एकपक्षीय बयान जारी कर रहा है। जिससे अभ्यर्थियों में भ्रम एवं डर की स्थिति बनी हुई है। आयोग एवं सरकार की ही यह जिम्मेवारी है कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनायी जाये साथ ही अभ्यर्थियों को पूरी प्रणाली पर विश्वास भी हो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस मामले में परीक्षार्थियों के जायज़ माँग के साथ मजबूती के साथ खड़ी है एवं आयोग एवं सरकार से कई मांगों की है। मौके पर नगर प्रमुख आदित्या, जिला सोसल मिडिया संयोजक आदित्य कुमार विकास, साकेत सम्राट, राज रंजन, गौरभ, अर्पित, कुणाल, अंकित संघई, मनीष, सोनू, राज, सुमन, शिवम सहित अन्य मौजूद थे।
ये हैं अभाविप की मांगें
बीते 13 दिसंबर को हुई परीक्षा में गड़बड़ी के लिए आयोग छात्रों पर दोषारोपण करना बंद करे एवं छात्रों के खिलाफ दुर्भावना से काम न करे, बापू परीक्षा केंद्र की पूरी घटनाक्रम की टाइमलाइन क्रोनॉलिजी में सभी के सामने रखे। आखिर चूक कहां हुई स्पष्ट करें साथ ही जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई करके लोगों में संदेश दे, आयोग यह सुनिश्चित करे कि बापू परीक्षा केंद्र के किसी भी परीक्षार्थी से भेदभाव ना हो। किसी तरह से केंद्र के अभ्यर्थियों के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर काम ना करे, आयोग परीक्षार्थियों के प्रति संवेदनशील रहे एवं हमेशा उनके पक्ष को समझते हुए अपनी बात आम परीक्षार्थियों में रखे जिससे कम्युनिकेशन गैप ना हो एवं भ्रम की स्थिति पैदा ना हो, छात्रों को किसी भी तरह के शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। अभाविप सरकार से यह माँग करती है छात्रों के खिलाफ किसी तरह का बलप्रयोग नहीं करे। बलप्रयोग करने वाले दोषी अधिकारियों की पहचान करे एवं उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।