ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर 864 लाभार्थियों ने लगवाया टीका

864 लाभार्थियों ने लगवाया टीका

मुंगेर | निज प्रतिनिधि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को जिले के कुल 12...


864 लाभार्थियों ने लगवाया टीका
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 30 Jan 2021 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर | निज प्रतिनिधि

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को जिले के कुल 12 सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया।

जिसमें कुल 864 लाभार्थी टीका लगवाने के लिए पहुंचे, जबकि अलग-अलग सत्र स्थलों पर कुल 1236 लाभार्थी अनुपस्थित पाये गये। शनिवार को जिले में कुल 12 सत्र स्थलों पर 2100 लाभार्थियों को टीका लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें सबसे अधिक मुंगेर सदर पीएचसी के सत्र स्थल पर 170 लाभार्थी तथा सबसे कम सदर अस्पताल के सत्र स्थल पर मात्र 4 लाभार्थी को टीका लगाया गया। 4 लाभार्थी को टीका लगाये जाने के कारण एक वायल में शेष 5 डोज वैक्सीन बर्बाद हो गया। जीएनएम स्कूल में 10, सेवायन में 40, धरहरा में 50, जमालपुर में 20, हवेली खड़गपुर में 80, तारापुर में 20, असरगंज में 110, बरियारपुर में 160, संग्रामपुर में 140 तथा टेटियाबंबर में 60 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया गया।

मालूम हो कि जिले में अब तक कुल 7 दिन वैक्सीनेशन किया गया है। जिसमें से 2955 लाभार्थियों ने टीका लगवाया है तथा 3245 लाभार्थियों ने टीका नहीं लगवाया। बताया गया कि आगामी 9 फरवरी को पहले चरण के टीकाकरण को संपन्न कराने का डेडलाइन तय किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें