78 वें स्वतंत्रता दिवस पर क्रांतिकारी वेश में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
मुंगेर में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में प्रभात फेरी निकाली गई। छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। झंडोत्तोलन के बाद फेरी गांधी चौक, दीन दयाल उपाध्याय गोलंबर...
मुंगेर । नगर संवाददाता 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें छोटे-छोटे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। बेकापुर स्थित जुबली बेल,डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति के पास झंडोत्तोलन के बाद प्रभात फेरी गांधी चौक होते हुए, दीन दयाल उपाध्याय गोलंबर को पार करते हुए,केनरा बैंक के नजदीक से विद्यालय में पहुंचकर इसका समापन हुई। इसके बाद विद्यालय में भारत माता पूजन, झंडोत्तोलन हुआ जिसमें प्रेम कुमार वर्मा, राजकुमार अग्रवाल प्रधानाचार्य संतोष आनंद शशि शंकर, अर्चना ठाकुर की उपस्थिति रही ।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।