ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर755 बच्चे 110 गर्भवती का होगा टीकाकरण

755 बच्चे 110 गर्भवती का होगा टीकाकरण

राज्य स्वास्थ्य समिति तथा लोक सम्पर्क एवं संचार ब्यूरो पटना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में शिव दुलारी सेवा संस्था के कलाकारों द्वारा आम जनों को सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0...

755 बच्चे 110 गर्भवती का होगा टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 25 Jan 2020 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य स्वास्थ्य समिति तथा लोक सम्पर्क एवं संचार ब्यूरो पटना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में शिव दुलारी सेवा संस्था के कलाकारों द्वारा आम जनों को सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 टीकाकरण को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार तथा प्रभारी डीआईओ डॉ मो़ फैजउद्दीन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सिविल सर्जन ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने का कार्य चल रहा है। इसके पहले चरण का शुभारंभ पिछले 2 दिसंबर तथा दूसरे चरण का शुभारंभ 6 जनवरी को किया गया, जो कि 16 जनवरी तक चला। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत चार चरणों में टीकाकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। जिसके तहत अब तीसरा चरण 3 फरवरी से आरंभ होगा और 13 फरवरी तक चलेगा एवं चौथा चरण 2 मार्च से 16 मार्च तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत पोलियो, टी.बी., हेपेटाइटिस, इनफ्लुएंजा टाइप-बी, न्यूमोनिया, डायरिया, खसरा-रूबेला सहित अन्य रोगों से बचाव के लिए बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। कला जत्था द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए वहां दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी। सिविल सर्जन ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को सुरक्षित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें