ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरमुंगेर : बीपीएससी पीटी परीक्षा में 54.26 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित

मुंगेर : बीपीएससी पीटी परीक्षा में 54.26 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित

बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में 54.26 प्रतिशत परीक्षार्थी ही शामिल हुए। रविवार को संपन्न हुई परीक्षा में जिला मुख्यालय के सभी 9 परीक्षा केन्द्रों पर 5 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी...

मुंगेर : बीपीएससी पीटी परीक्षा में 54.26 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 02 Jul 2018 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में 54.26 प्रतिशत परीक्षार्थी ही शामिल हुए। रविवार को संपन्न हुई परीक्षा में जिला मुख्यालय के सभी 9 परीक्षा केन्द्रों पर 5 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, परन्तु परीक्षा में केवल 2713 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे।

इस प्रकार 2287 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। नियंत्रण कक्ष की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम सुधीर कुमार मिश्रा संभाल रखें थे। वहीं सभी जोन के लिए नियुक्त दंडाधिकारी अपने दल-बल के साथ समय-समय पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते दिखे।

कितने परीक्षार्थी किस केन्द्र पर रहे अनुपस्थित: नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में 328 परीक्षार्थी परीक्षा दिए, 272 अनुपस्थित रहे। इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर पुरानीगंज मुंगेर में 351 ने परीक्षा दी, 349 अनुपस्थित रहें। बैद्यनाथ द्वादशीय स्कूल में 324 ने परीक्षा दी, 276 अनु़पस्थित रहे। टाउन इंटर स्कूल में 318 ने परीक्षा दी 282 अनुपस्थित रहें। मॉडल इंटर स्कूल मुंगेर में 276 ने परीक्षा दी, 224 अनुपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें