तारापुर | एक संवाददाता
गुरुवार की देर रात डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी थाना क्षेत्र के बड़ी धोबय निवासी विदेशी शराब के कारोबारी मुकेश यादव व पत्नी शबनम देवी के घर पर छापा मारा गया।
जहां घर में मौजूद शराब के कारोबारी पति-पत्नी ने पुलिस के साथ घर में शराब नहीं रहने को लेकर उनके साथ काफी नोकझोंक भी किया। पुलिस के सर्च के दौरान घर के सामने भूसा के टाल में छुपा कर रखे गए इंपीरियलब्लू के 375 एमएल के 42 बोतल एवं 750 एमएल के 38 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत शराब के कारोबारी पति-पत्नी के खिलाफ तारापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए। पकड़े गए कारोबारियों को जेल भेजा गया।