Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

छापेमारी में 92 लीटर देशी शराब के साथ 4 धंधेबाज गिरफ्तार

लीटर देशी शराब बरामद हुआ। जबकि रघुनाथ सिंह टोला निवासी राजेन्द्र कुमार के पास से 06 लीटर देशी शराब मिला। पुलिस ने दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर...

हिन्दुस्तान, मुंगेर
Sun, 5 Aug 2024, 02:15:AM
अगला लेख

मुंगेर, निज संवाददाता : नया रामनगर थाना व मुफस्सिल पुलिस ने शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर रविवार को छापेमारी में संयुक्त रूप से 92 लीटर शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। रविवार अपराह्न लोहचा बिन्दटोली पाटम के समीप फोरलेन पर छापेमारी कर बाइक सवार 02 युवकों को 74 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से शराब बरामद करते हुए 02 बाइक को जब्त कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पकड़ाए धंधेबाजों में लोहचा बिन्दटोली निवासी रंजन कुमार के पास से 68 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। जबकि रघुनाथ सिंह टोला निवासी राजेन्द्र कुमार के पास से 06 लीटर देशी शराब मिला। पुलिस ने दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर दोनों की बाइक जब्त कर लिया। दोनों देशी शराब के पुराने धंधेबाज हैं, जो शराब की खेप लेकर बरियारपुर जा रहे थे। इनके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

दूसरी ओर, मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शराब बिक्री की सूचना पर गंगा किनारे शंकरपुर मिल्की में छापेमारी कर 18 लीटर देशी शराब बरामद करते हुए 02 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में तौफिर निवासी उदय कुमार और पवन कुमार शामिल है। दोनों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

ऐप पर पढ़ें
Munger NewsMunger Latest NewsBihar NewsBihar Latest News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन