प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का असर अब दिखने लगा है। योजना के तहत जिले के गांवों में वाईफाई चौपाल की शुरुआत हो चुकी है। जिले के कुल 101 ग्राम पंचायतों में से 47 ग्राम पंचायत में यह सुविधा मुहैया कराई जानी है। जिसमें अबतक 32 ग्राम पंचायत को इस सेवा से लैस कर दिया गया है। वैसे तो देश भर में वर्तमान में 5000 ग्राम पंचायत को इस सुविधा से लैस किया जाना है लेकिन, दूसरे चरण में इस योजना के तहत 1 लाख गांवों को लाभ दिया जाना है। प्रत्येक पंचायत में इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए एक पंचायत में आठ टावर लगाए जा रहे हैं। फिलहाल यह सुविधा उन्ही पंचायतों में दी जा रही जिस पंचायत से होकर बीबीएनएल की लगाई गई अंडरग्राउंड तार है। ये पंचायत हुईं वाईफाई सेवा से लैस आशा जोरारी, असरगंज प्रखंड कार्यालय, असरगंज, अमैया, सारोबाग, औड़ा बगीचा, माताडीह, महगामा, इटवा, धरहरा प्रखंड कार्यालय, धरहरा कसबा, बंगलवा, आजिमगंज, अमारी, सिंघिया, रामपुरकलान, रामनगर, पाटम पूर्वी, पड़हम, जमालपुर प्रखंड कार्यालय, ईटहरी, इंद्ररुख पश्चिमी, इंद्ररुख पूर्वी और बांक सहित अन्य पंचायत तारापुर दियारा,रणगांव, मानिकपुर,गाजीपुर आदि गांव शामिल है। इसके अलावा बचे अन्य ग्राम पंचायतों में भी अगले एक सप्ताह में यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह होगा नेट का प्लान वाईफाई चौपाल के तहत काफी कम कीमतों में ग्रामीणों को इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई जाएगी। योजना के तहत 10 रुपये में 500 एमबी का डाटा मिलेगा। जबकि, 20 रुपये में 2 जीबी, 50 रुपये में 4.5 जीबी, एक सौ रुपये में 12 जीबी, 250 रुपये में 25 जीबरी, 500 रुपये में 60 जीबी, 950 रुपये में 125जीबी का डाटा ग्रामीणों को मिल सकेगा। बोले अधिकारी कॉमन सर्विस सेंटर के इलेक्ट्रॉनिक मैनेजर सागर कुमार ने बताया कि यह केंद्र की डिजिटल इंडिया प्रोग्राम है। जिले के 47 गांवों में वाईफाई चौपाल की शुरुआत की जाएगी। इनमें अबतक 32 ग्राम पंचायत में शुरू हो चुकी है। अगले एक सप्ताह में बचे पंचायतों में भी पूरा कर लिया जाएगा।
अगली स्टोरी