ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर2664 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

2664 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

कोविड-19 के बीच ललित नारायण मिथला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुंगेर के 10 परीक्षा केन्द्रों पर सीईटी-बीएड की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। परीक्षा में 3441 परीक्षार्थी की जगह केवल 2664...

2664 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 23 Sep 2020 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 के बीच ललित नारायण मिथला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुंगेर के 10 परीक्षा केन्द्रों पर सीईटी-बीएड की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। परीक्षा में 3441 परीक्षार्थी की जगह केवल 2664 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। 777 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस प्रकार लगभग 23 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

3441 परीक्षार्थी में 2664 परीक्षार्थियों ने ही दी परीक्षा:

परीक्षा को लेकर शहर में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केन्द्र पर अधिकांश परीक्षार्थी बेगूसराय जिले के थे। केवल दिव्यांग परीक्षाथ्रियों का परीक्षा केन्द्र स्थानीय स्तर पर रखा गया था। जानकारी के अनुसार आरडी एडं डीजे कॉलेज मुंगेर के परीक्षा केन्द्र पर 300 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, वहां केवल 242 ही परीक्षा दिए। इसी तरह एसबीएप कॉलेज गढढ़ी रामपुर में 789 परीक्षार्थियों की जगह 598, बीआरएम कॉलेज में 200 की जगह 168, टाउन इंटर स्कूल में 252 की जगह 190,सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर में 400 की जगह 305, मॉडल इंटर स्कूल में 300 की जगह 233, जिला स्कूल में 250 की जगह 188, डीएवी पूरबसराय में 400 की जगह 313, तथा विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में 300 की जगह 238 परीक्षार्थी ही परीक्षा दिए। सीईटी-बीएड-2020 की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से शुरू हुई। लेकिन सभी परीक्षा केद्रों पर सुबह 9.00 बजे से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी।

इस दौरान सुबह 9.00 बजे हुई तेज मूसलाधार बारिश ने केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों के समाने थोड़ी देर के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी।

बारिश के कारण केंद्र पर सुबह पहुंचे परीक्षार्थी पेड़ों की नीचे बारिश से बचते दिखाई दिए। सुबह 10.00 बजे से ही सोशल डिस्टेसिंग के तहत लाइन लगाकर सभी परीक्षार्थियों का थर्मल स्कैनिंग के साथ जांच किया गया। इसके बाद सभी परीक्षार्थियों को दूरी बनाते हुए केंद्रों पर उनके निर्धारित स्थानों पर बैठाया गया। परीक्षा के पूर्व सभी केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमण के कारण कई सुरक्षात्मक उपाय किए गए थे। जिसमें परीक्षा के पूर्व ही सभी केंद्रों को सेनिटाइज कराया गया था। जो परीक्षार्थी मास्क पहनकर नहीं आए थे, उन्हें परीक्षा केन्द्र पर मास्क उपलब्ध कराया गया। सुबह 11.00 बजे परीक्षा आरंभ होने के पूर्व से ही जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सभी दंडाधिकारियों ने केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए। वहीं केंद्रो पर भी नियुक्त दंडाधिकारी परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पूरी तरह मुश्तैद दिखाई दिए। जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर 4 उड़नदस्ता दंडाधिकारी, 4 जोनल दंडाधिकारी तथा 10 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए थे। एसडीपीओ कार्यालय में परीक्षा को लेकर बनाए गए नियंत्रण कक्ष से भी लगातार सभी केंद्रों से स्थिति की जानकारी ली गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें