झोलाछाप डाक्टर के यहां 26 वर्षीय मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
विरुद्ध कड़ी कार्रवाई मुंगेर, निज संवाददाता । नया रामनगर थानान्तर्गत नौवागढ़ी चौक पर स्थित झोलाछाप डाक्टर ऋषिरंजन उर्फ पिन्कू कुमार के क्लीनिक में इलाज

मुंगेर, निज संवाददाता । नया रामनगर थानान्तर्गत नौवागढ़ी चौक पर स्थित झोलाछाप डाक्टर ऋषिरंजन उर्फ पिन्कू कुमार के क्लीनिक में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे बौचाही निवासी 26 वर्षीय राजा कुमार की मौत क्लीनिक में हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और झोलाछाप डाक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा करने वाले लोगों का कहना था कि इससे पहले भी इस डाक्टर के यहां दो मरीज की मौत हो चुकी है। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए झोला झाप डाक्टर पिन्कू कुमार क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गए।
हंगामा की सूचना मिलने पर नयारामनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। तत्पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन झोलाछाप डाक्टर के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे। सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद ने कहा कि टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर झोलाछाप डाक्टर के विरूद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। ----- पेट दर्द की शिकायत पर लेकर पहुंचे थे परिजन मृतक के पिता नौवागढ़ी बौचाही निवासी रामलगन पासवान ने बताया कि 26 वर्षीय पुत्र राजा कुमार जो बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को उसके पेट में अचानक दर्द हुआ। पेटदर्द की शिकायत पर पुत्र को लेकर वह नौवागढ़ी चौक स्थित ऋषिरंजन उर्फ पिन्कू कुमार के क्लीनिक पर ले गए। जहां डाक्टर ने पहले दवा दी। लेकिन आराम नहीं होने पर शाम 5 बजे एक सुई लगाया। सुई लगाने के एक घंटा बाद उसके पुत्र की मौत हो गई। ---- इसके पहले भी हो चुकी है दो मौत हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि बौचाही निवासी ऋषिरंजन उर्फ पिन्कू कुमार झोलाछाप डाक्टर है, जो नौवागढ़ी चौक पर बजरंगबली मंदिर के समीप छोटा क्लीनिक चलाता है। जहां वह मरीजों को सुई, स्लाईन लगाने के अलावा छोटी-मोटी बीमारियों का भी इलाज करता है। इससे पूर्व भी दो मरीजों की मौत उसके क्लीनिक पर हो चुकी है। जिसे स्थानीय स्तर पर रफा-दफा कर दिया गया था। --- बोले सिविल सर्जन झोलाछाप डाक्टर के यहां मरीज की मौत गंभीर मामला है। झोलाछाप डाक्टर को प्रैक्टिस की इजाजत नहीं है। इस संबंध में आवेदन मिले या ना मिले, टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। क्लीनिक को सील कर दोषी के विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। - डा.राम प्रवेश प्रसाद, सिविल सर्जन, मुंगेर।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




