ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरसंग्रामपुर में 192 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

संग्रामपुर में 192 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

संग्रामपुर | एक संवाददाता संग्रामपुर प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत...

संग्रामपुर में 192 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 17 Sep 2021 06:00 AM
ऐप पर पढ़ें

संग्रामपुर | एक संवाददाता

संग्रामपुर प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों एवं समर्थकों की भीड़ लगी रही। पहले दिन प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए 192 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने ालों में महिला अभ्यर्भियों की संख्या अधिक रही। नामांकन के पहले दिन वार्ड सदस्य के लिए पुरुष 7 महिला 5 कुल 12, मुखिया पद के लिए 11 महिला एवं 8 पुरूष कुल 19, पंचायत समिति सदस्य के लिए पुरुष 52 महिला 58 कुल 110, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए पुरुष 7 महिला 4 कुल 11, ग्राम कचहरी पंच के लिए पुरुष 19 महिला 21 कुल 40 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा।

नामांकन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्ताव को ही प्रखंड कार्यालय के अंदर आने की अनुमति थी। अभ्यर्थियों के साथ आए समर्थक प्रखंड कार्यालय के बाहर थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजेश कुमार की देखरेख में अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। अंचल अधिकारी स्नेहा सत्यम एवं थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे। अभ्यर्थियों के साथ आए समर्थकों एवं वाहनों को गेट के बाहर रोके जाने से संग्रामपुर मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बन आई। नामांकन को लेकर अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग टेबुल लगाए गये थे। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा सरपंच के लिए नामांकन कक्ष में एक-एक एआरओ तथा वार्ड सदस्य एवं पंच के नामांकन कक्ष में दो-दो एआरओ नियुक्त किए गए थे। नामांकन के बाद समर्थकों ने अभ्यर्थी को माला पहनाक एवं अबीर गुलाल उड़ाकर खुशियां मनायी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े