मुंगेर | नगर संवाददाता
जिले की थाना पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बोचाही गांव में छापेमारी कर हिमांशु कुमार के खेत में जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए 175 बोतल विदेशी शराब बरामद कर लिया। बाद में पुलिस ने बोचाही गांव निवासी हिमांशु कुमार को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हिमांशु के खेत में जमीन के अंदर गाड़ कर काफी मात्रा में शराब रखा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शनिवार की रात छापामारी करते हुए हिमांशु के खेत में गड्ढा खोदकर छिपा कर रखा 175 बोतल विदेशी शराब बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जमीन मालिक हिमांशु कुमार को भी बोचाही गांव स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।