ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरउद्यमिता विकास को लेकर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

उद्यमिता विकास को लेकर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

मुंगेर। एक संवाददाता मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत जिले के एससी- एसटी वर्ग के...

उद्यमिता विकास को लेकर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 28 Jan 2022 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर। एक संवाददाता

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत जिले के एससी- एसटी वर्ग के चयनित 35 महिला उद्यमियों के लिए यूको आरसीटी, मुंगेर में गुरुवार को 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अग्रणी जिला प्रबंधक अमिताभ प्रमाणिक, उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक एस मुजफ्फर रजी एवं यूको आरसेटी, मुंगेर के निदेशक गौतम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य एससी- एसटी वर्ग की महिला उद्यमियों को स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। इस मौके पर उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक श्री रजी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में 10 लाख रुपया तक का ऋण दिया जाता है। इसमें से 5 लाख रुपया सरकार के तरफ से उद्यमियों को अनुदान दिया जाता है। जबकि, शेष 5 लाख रुपया बिना ब्याज के ऋण के रूप में वापस करना होता है। श्री रजी ने महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, आप सभी उक्त योजना से प्राप्त होने वाली राशि से उद्योग लगाकर रोजगार देने वाली बन सकती हैं। इससे आपकी आय में जहां वृद्धि होगी, वहीं दूसरे लोग भी रोजगार पाएंगे। इस मौके पर यहां के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें