ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर13 बच्चों ने ज्ञान-विज्ञान मेला में मचाया धमाल

13 बच्चों ने ज्ञान-विज्ञान मेला में मचाया धमाल

पटना के केशवपुर विद्या मंदिर में 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित हुई प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेला में एक बार फिर से सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर जमालपुर की 13 बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर धमाल मचाया है।...

13 बच्चों ने  ज्ञान-विज्ञान मेला में मचाया धमाल
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 22 Oct 2019 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना के केशवपुर विद्या मंदिर में 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित हुई प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेला में एक बार फिर से सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर जमालपुर की 13 बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर धमाल मचाया है। ये बच्चे विभागीय विज्ञान-गणित मेला में सरस्वती विद्या मंदिर लल्लूपोखर मुंगेर से चयनित होकर शामिल हुई थीं। इस बावत प्रचार्य धनंजय शर्मा ने बताया कि गणित मॉडल में मानस प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह गणित भावचार में द्वितीय स्थान अनुमेहा सिंह तथा कृषि तकनीक प्रदर्श में सुप्रिया ने द्वितीय स्थान हासिल की है। उन्होंने कहा कि आगामी 9 नवंबर से 11 नवंबर तक क्षेतीय ज्ञान-विज्ञान का आयोजन सीतामढ़ी सरस्वती विद्या मंदिर में होने वाली है। इसमें जमालपुर मुंगेर के चयनित छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें