ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरनप के 36 वार्डों में 1011 शौचालय का होगा निर्माण

नप के 36 वार्डों में 1011 शौचालय का होगा निर्माण

स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना अंतर्गत शौचालय विहीन परिवारों का शौचालय निर्माण के लिए गुरुवार को नगर परिषद जमालपुर सभागार में नप प्रशासन व विकास मित्रों तथा स्वंय सहायता समूहों की बैठक संपन्न हुई।...

नप के 36 वार्डों में 1011 शौचालय का होगा निर्माण
Center,BhagalpurThu, 01 Jun 2017 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना अंतर्गत शौचालय विहीन परिवारों का शौचालय निर्माण के लिए गुरुवार को नगर परिषद जमालपुर सभागार में नप प्रशासन व विकास मित्रों तथा स्वंय सहायता समूहों की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने कहा कि शहर के 36 वार्डो में करीब 1011 शौचालयों के निर्माण लक्ष्य रखा गया है। इसमें 400 शौचालयों का निर्माण हो चुका है। जबकि 627 परिवारों को शौचालय का प्रथम किस्त की राशि मुहैया उनके बैंक खाता अकाउंट में जमा करा दी गई है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा कराने के लिए अब विकास मित्रों, स्वंय सहायता समूहों को लगाया जा रहा है। वार्ड नंबर 2,3,4 और 5 में पूजा देवी, पूनम राउत, अंजु देवी, लालपड़ी देवी, सुमन देवी, अनिता देवी, सबिता देवी, मंजू देवी, रीना देवी, सुनिता देवी, रीना, अनिता, रंजू देवी, संगीता देवी, क्रांति देवी, स्वर्णलता देवी, गीता देवी की एक टीम बनायी गयी है। जो वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर शौचालय की स्थिति का जायजा लेगी, और शौचालय निर्माण के लिए ओपन डेफीकेशन फ्री (ओडीएफ) कराएगी। मौके पर प्रधान सहायक रणजीत कुमार, सहायक रितेश कुमार, एनयूएलएम के राजेश कुमार, शशि कुमार, मनीष कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें