10 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
मुंगेर । एक संवाददाता यूको आरसेटी, मुंगेर में गाय पालन एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 25 Aug 2022 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें
मुंगेर । एक संवाददाता
यूको आरसेटी, मुंगेर में गाय पालन एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण पर पिछले 10 दिनों से चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को समाप्त हो गया। इस प्रशिक्षण में सदर प्रखंड के शंकरपुर, चंडिका स्थान एवं टिकारामपुर की कुल 25 महिला एवं पुरुष भाग ले रहे थे। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षिका प्राची कुसुम के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद यहां के निदेशक गौतम कुमार के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षिका प्राची कुसुम के साथ-साथ प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार, कार्यालय सहायक सन्नी कुमार एवं कुणाल राज भी मौजूद थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
