multi round firing on house of youtuber in Muzaffarpur Bihar ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला बिहार का यह बाजार, बदमाशों ने यूट्यूबर के घर पर गोलियां बरसाईं, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़multi round firing on house of youtuber in Muzaffarpur Bihar

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला बिहार का यह बाजार, बदमाशों ने यूट्यूबर के घर पर गोलियां बरसाईं

  • दो बाइक से आये अपराधियों ने पूरे बाजार में घूम-घूमकर कई राउंड फायरिंग की। इसी दौरान वे एक यूट्यूबर के घर के दरवाजे पर चढ़कर गोलियां बरसाने लगे। अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 17 March 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला बिहार का यह बाजार, बदमाशों ने यूट्यूबर के घर पर गोलियां बरसाईं

बिहार के मुजफ्फरपुर में साहेबगंज बाजार में सोमवार सुबह छह बजे यूट्यूबर और कॉमेडियन सैफुल अंसारी के घर के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग कर बाइक से भाग रहे बदमाशों ने युवक रामजी दास को भी रास्ते में गोली मार दी। वह शौच के लिए जा रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की है।

दो बाइक से आये अपराधियों ने पूरे बाजार में घूम-घूमकर कई राउंड फायरिंग की। इसी दौरान वे एक यूट्यूबर के घर के दरवाजे पर चढ़कर गोलियां बरसाने लगे। अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। भागने के दौरान बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर बताया गया है। एसडीपीओ ने उससे पूछताछ की। सैफुल ने कुछ संदिग्ध के बारे में पुलिस को बताया है।

सैफुल अंसारी पहले मनी मेराज के टीम में था। बदमाशों ने घर के नीचे दुकान पर भी गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे, जिससे घबराकर अपराधी बाइक से भाग निकले। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी। घटनास्थल से गोली के चार खोखे बरामद किए गए हैं। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

डीएसपी ने कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस घटना के कारणों को लेकर जांच कर रही है। सैफुल अंसारी से घटना को लेकर जानकारी ली जा रही है। पुलिस चौकस होकर इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है। डीएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से कांड के अनुसांधा में मदद मिलेगी।