रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
बंजरिया थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर 19 वर्षीय दिलीप कुमार का शव मिला। उसकी पहचान मोखलिसपुर पंचायत के ब्रह्मपुरी गांव निवासी के रूप में हुई। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए सात लोगों के खिलाफ...

बंजरिया,एसं। बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। उसकी पहचान मोखलिसपुर पंचायत के ब्रह्मपुरी गांव निवासी 19 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिलने पर घटना स्थल पर जांच करने के उपरांत रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पाया गया। उसकी पहचान ब्रह्मपुरी गांव निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मृतक के पिता चंदेश्वर यादव ने आवेदन दिया है। आवेदन में हत्या की बात कही गई है जिसमें सात लेगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।