Youth Found Dead on Railway Track in Banjaria Murder Case Filed रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsYouth Found Dead on Railway Track in Banjaria Murder Case Filed

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

बंजरिया थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर 19 वर्षीय दिलीप कुमार का शव मिला। उसकी पहचान मोखलिसपुर पंचायत के ब्रह्मपुरी गांव निवासी के रूप में हुई। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए सात लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 16 March 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

बंजरिया,एसं। बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। उसकी पहचान मोखलिसपुर पंचायत के ब्रह्मपुरी गांव निवासी 19 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिलने पर घटना स्थल पर जांच करने के उपरांत रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पाया गया। उसकी पहचान ब्रह्मपुरी गांव निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मृतक के पिता चंदेश्वर यादव ने आवेदन दिया है। आवेदन में हत्या की बात कही गई है जिसमें सात लेगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।