Youth Arrested for Waving Illegal Gun During Fight in Sangrampur देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsYouth Arrested for Waving Illegal Gun During Fight in Sangrampur

देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

संग्रामपुर मठिया गांव में पूर्व विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक ने देसी कट्टा लहराया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से कट्टा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 13 May 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

संग्रामपुर, निसं । थाना क्षेत्र के संग्रामपुर मठिया गांव वार्ड-14 में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में रविवार को हुए मारपीट में एक युवक द्वारा देसी कट्टा लहराने व वीडियो वायरल होने के मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात के नर्दिेश के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए युवक को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी निशानदेही पर कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी व दारोगा राहुल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई जिसमें संग्रामपुर मठिया गांव के युवक गुड्डू कुमार पिता रमेश महतो को पकड़ा गया।

मारपीट के दौरान हाथ में लेकर लहराए गए देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। बरामद देशी कट्टा व कारतूस को जब्त कर गुड्डु को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं मारपीट में शामिल अन्य लोगो के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।