Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsYouth Arrested for Three-Year Affair with Married Woman in Kalyanpur

विवाहिता से संबंध बनाने को लेकर आरोपी हिरासत में

कल्याणपुर में एक युवक शशिकांत को विवाहिता के साथ तीन वर्षों से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने महिला से दो लाख रुपये की उगाही की और उसके जेठानी ने पुलिस में शिकायत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 7 Sep 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता से संबंध बनाने को लेकर आरोपी हिरासत में

कल्याणपुर। कल्याणपुर थाने के एक गांव निवासी युवक द्वारा उक्त गांव एक विवाहिता के साथ तीन वर्षों से शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में जेठानी ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि उसके देवर की पत्नी को आरोपित युवक शशिकांत उसके दरवाजे से स्कूटी पर बैठाकर ले जा रहा था। विरोध करने पर जाति सूचक गाली देने लगा और हाथ पैर तोड़ देने का धमकी दिया। उसके देवर की पत्नी को अपने जाल में फंसाकर तीन वर्षों से संबंध बनाते आ रहा है। उससे किस्ती का पैसा दो लाख रुपया उगाही कर लिया है।

इसके बाद शशिकांत के पिता ने भी उसके दरवाजे पर आकर भद्दी गाली देने लगे व दुर्व्यवहार कर कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने बाकरपुर बकरी फार्म से दोनों को थाना लाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।