विवाहिता से संबंध बनाने को लेकर आरोपी हिरासत में
कल्याणपुर में एक युवक शशिकांत को विवाहिता के साथ तीन वर्षों से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने महिला से दो लाख रुपये की उगाही की और उसके जेठानी ने पुलिस में शिकायत की।...

कल्याणपुर। कल्याणपुर थाने के एक गांव निवासी युवक द्वारा उक्त गांव एक विवाहिता के साथ तीन वर्षों से शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में जेठानी ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि उसके देवर की पत्नी को आरोपित युवक शशिकांत उसके दरवाजे से स्कूटी पर बैठाकर ले जा रहा था। विरोध करने पर जाति सूचक गाली देने लगा और हाथ पैर तोड़ देने का धमकी दिया। उसके देवर की पत्नी को अपने जाल में फंसाकर तीन वर्षों से संबंध बनाते आ रहा है। उससे किस्ती का पैसा दो लाख रुपया उगाही कर लिया है।
इसके बाद शशिकांत के पिता ने भी उसके दरवाजे पर आकर भद्दी गाली देने लगे व दुर्व्यवहार कर कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने बाकरपुर बकरी फार्म से दोनों को थाना लाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




