ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीपीएचसी में बंद पड़े एक्सरे हो चालू

पीएचसी में बंद पड़े एक्सरे हो चालू

तुरकौलिया | निज संवाददाता पीएचसी तुरकौलिया पर बिहार नवयुवक सेना व गोल्डेन फ्यूचर फाउंडेशन...

पीएचसी में बंद पड़े एक्सरे हो चालू
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 24 Jan 2022 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

तुरकौलिया | निज संवाददाता

पीएचसी तुरकौलिया पर बिहार नवयुवक सेना व गोल्डेन फ्यूचर फाउंडेशन के जवानों द्वारा एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बन्द पड़े अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे को चालू कराने की मांग की गयी।

धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बीडीओ रमेंद्र कुमार, सीओ पिंटू कुमार, राजस्व अधिकारी सुबोध कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से समझा बुझाकर धरना को समाप्त कराया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों के समक्ष प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना झा को नवयुवक सेना ने ज्ञापन सौंपा गया।वहीं बिहार नवयुवक सेना के जिला अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व में भी वे लोग दो बार अस्पताल प्रभारी रीना झा को अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे चालू कराने के लिए ज्ञापन दे चुके थे। धरना प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र साह, विकास सिंह, रौशन प्रकाश, आलोक गुप्ता, शशिकांत कुशवाहा, राज गुप्ता, मुंन्ना कुमार, राकेश कम्पाउंडर, जय प्रकाश गुप्ता, समर गुप्ता, डा०दीपक कुमार, धीरज सिंह, अमित कुमार, नीतीश कुमार, अमित सिंह, विवेक सिंह, सचिन सिंह थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें