ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीगायों की पूजा करने से महिलाओं को होती है अखण्ड सुहाग की प्राप्ति

गायों की पूजा करने से महिलाओं को होती है अखण्ड सुहाग की प्राप्ति

मोतिहारी के श्री गौशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर गायों की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। नगर के कई महिलाओं ने गायों को शृंगार किया एवं पूजन के उपरांत अपने हाथों से गायों को दाना व चोकर भूसा आदि खिलाया।...

गायों की पूजा करने से महिलाओं को होती है अखण्ड सुहाग की प्राप्ति
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 16 Nov 2018 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी के श्री गौशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर गायों की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। नगर के कई महिलाओं ने गायों को शृंगार किया एवं पूजन के उपरांत अपने हाथों से गायों को दाना व चोकर भूसा आदि खिलाया। इस आशय की जानकारी कौशाला के कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने दी। वहीं गोपाल गौशाला भलुआ रघुनाथपुर तुरकौलिया व नगर के वार्ड नम्बर सत्ताईस चाणक्यपुुरी चांदमारी में बड़े ही ध्ूामधाम से गोपाष्टमी मनायी गयी। गोपाल गौशाला के सचिव गोपाल जी मिश्रा ने बताया कि गोपाष्टमी पर गायों की पूजा करने से महिलाओं को अखण्ड सुहाग की प्राप्ति व वंश की वृद्धि होती है। गौ-पूजन कर महिलाओं ने की सुख-समृद्धि की कामना : चकिया । चकिया में गुरुवार को श्रीगौशाला मे गोपाष्टमी का पर्व बड़े आस्था और पारंपरिक तरीके से मनाया गया। महिला श्रद्धालुओं ने गौ-माता की पूजा कर सुख व समृद्धि की कामना की। महिलाओं ने मेहंदी,रोली,हल्दी आदि के थापे लगा गौ माता को सजाया। धूप,दीप, पुष्प,अक्षत,रोली,गुड़, जलेबी,वस्त्र और जल से विधिवत पूजन किया गया। मौके पर गौशाला समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडलाधिकारी संजय सिंह, उपाध्यक्ष प्रदिप अग्रवाल,सचिव संदीप सुल्तानिया,प्रेम चनानी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें