पूरे दिन सूर्य के नहीं हुए दर्शन
सोमवार से मौसम में बदलाव आया है, जिससे ठंड बढ़ गई है। लोग गर्म कपड़ों में घरों से बाहर निकल रहे हैं और सूरज की रोशनी नहीं मिल रही है। रेडीमेड दुकानों पर गर्म कपड़ों की बिक्री में वृद्धि हुई है।...

सिकरहना, निज संवाददाता। सोमवार से मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ी रही। लोग गर्म कपड़ों में घरों से निकले। दिन में एक बार भी सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए। शाम में लोग बाजार कर जल्द अपने घर चले गए। रविवार तक जहां दिन में तेज धूप थी वहीं सोमवार से अचानक ठंड बढ़ गई। ठंड को लेकर गर्म कपड़ों की भी बिक्री शुरू हो गई। रेडीमेड दुकानों पर लोगों को गर्म कपड़े की खरीदारी करते देखा गया। रेडीमेड दुकानदारों का कहना था कि लगता था कि इस बार ठंड नहीं पड़ेगी जिससे गर्म कपड़ों की बिक्री नहीं होगी। लेकिन मौसम में जिस तरह से बदलाव हुआ है उससे गर्म कपड़ों की बिक्री की उम्मीद जगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।