मोतिहारी स्टेशन परिसर में मारपीट, दो घायल
बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दो युवकों को ऑटो चालक और उसके साथियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। एक युवक का सिर फट गया जबकि दूसरे का पैर टूटा। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती...

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन परिसर में कुछ लोगों ने ट्रेन पकड़ने आये दो युवकों को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जख्मी युवकों को इलाज के लिए छतौनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुफस्सिल थाना के रूपडीह निवासी सोनू कुमार दास ने बताया कि सोमवार को वह अपने बड़े भाई उमेश दास को स्टेशन छोड़ने आया था। उमेश दास को सप्तक्रांति पकड़कर दिल्ली जाना था। बाइक स्टैंड में बाइक लगाकर जैसे ही बाहर निकले एक ऑटो चालक ने सोनू को धक्का मार दिया। जब उसके बड़े भाई उमेश ने ऑटो चालक को ठीक से गाड़ी चलाने की नसीहत दी, तो उसने गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर ऑटो चालक व बाइक स्टैंड में बैठे कुछ लोगों ने दोनों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपियों के हमले में सोनू का सिर फट गया है, जबकि उमेश का एक पैर टूट गया है। दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पीड़ित द्वारा इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नही कराई गयी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर चन्दन पासवान ने बताया कि स्टेशन परिसर में उपद्रव मचाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।