सक्षमता 2 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन आज से
मोतिहारी में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के विशिष्ट शिक्षक पद के लिए परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन 30 दिसंबर को डीआरसीसी में होगा। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पांच स्लॉट में सुबह 9 बजे से शुरू...

मोतिहारी,निप्र। जिले के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के विशिष्ट शिक्षक(सक्षमता परीक्षा 2.0) के पद के लिए आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन 30 दिसंबर को होगा। वेरिफिकेशन स्थल के लिए जिला में डीआरसीसी को निर्धारित किया गया है। वेरिफिकेशन प्रतिदिन पूर्वाह्न 9 बजे से प्रारंभ होगी। करीब 44 सौ सक्षमता 2 उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन होगा। पांच स्लॉट होगा वेरिफिकेशन कार्य:
शिक्षक अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन कार्य पांच स्लॉट में होगा। इसमें पहला स्लॉट सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लॉट सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक, तीसरा स्लॉट अपराह्न 12 बजे से 1:30 बजे तक, चौथा स्लॉट अपराह्न 2 बजे से 3:30 बजे तक व पांचवा स्लॉट 3:30 बजे से 5 बजे तक संचालित होगा।
प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए बनेंगे पांच काउंटर:
अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए डीआरसीसी में पांच काउंटर बनाये जायेंगे। सभी काउंटर पर काउंटर पर्यवेक्षक, डाटा इंट्री ऑपरेटर के अलावे सत्यापन व पंजी संधारण के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। यहां पर्यवेक्षक में पीओ प्रियदर्शी सौरभ, डीपीओ अखिल वैभव व नित्यम गौरव रहेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन उपस्थिति, आधार सत्यापन व बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए तीन काउंटर रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।