एलएनडी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वीर बाल दिवस
मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज में वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रो अरविंद कुमार ने इस दिन का ऐतिहासिक महत्व बताया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह दिवस...
मोतिहारी,निप्र। शहर के एलएनडी कॉलेज में वीर बाल दिवस काफी उत्साहपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अरविंद कुमार ने बताया कि सिखों के गुरु,गुरु गोविंद सिंह के दोनों बेटों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने अपने धर्म और देश के रक्षार्थ अल्पायु में ही शहादत दे दी लेकिन मुगलों की गुलामी स्वीकार नहीं की। महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में वीर बाल दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक प्रतिभागियों ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ कुमार राकेश रंजन तथा हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रभाकर कुमार ने किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उज्ज्वल कुमार,द्वितीय स्थान कृति कुमारी तथा तृतीय स्थान विंकल कुमार यादव ने प्राप्त किया। विजेताओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय में शैक्षणिक अवकाश के बावजूद विद्यार्थियों में वीर बाल दिवस को लेकर काफी उत्साह देखा गया और बहुतायत संख्या में छात्र छात्राओं में कार्यक्रम में भाग लिया। महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अदम्य साहस और बलिदान को जन जन तक पहुंचाने के खातिर भारत सरकार के निर्देशानुसार 26 दिसंबर 2022 से प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस मनाया जाता है। हम सभी को भी अपने परिवार,समाज और संस्थान में जरूरत पड़ने पर हिम्मत से काम लेना चाहिए और हर गलत चीज का विरोध करना चाहिए। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ कुमार राकेश रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस को सार्थक बनाने की जिम्मेदारी हम युवाओं के कंधे पर है। विक्की कुमारी,परवेज आलम,किरण कुमारी,हिमांशु मिश्रा, राजनंदनी,सौरभ,ऋचा,तान्या,धीरज,सनी,शैलेन्द्र,प्रिंस आदि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।