ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीवैक्सीनेशन के बाद सहज दिखे टीका लेने वाले

वैक्सीनेशन के बाद सहज दिखे टीका लेने वाले

मधुबन | निज संवाददाता सीएचसी मधुबन में मंगलवार को कोविड-19 के वैक्सीनेशन के तीसरे...

वैक्सीनेशन के बाद सहज दिखे टीका लेने वाले
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 19 Jan 2021 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

मधुबन | निज संवाददाता

सीएचसी मधुबन में मंगलवार को कोविड-19 के वैक्सीनेशन के तीसरे दिन सहज रूप से 30 लोगों ने टीका लिया। तीसरे दिन का पहला टीका यूनिसेफ की कर्मी दीक्षा कुमारी को एएनएम कुमारी पूनम सिन्हा ने दिया। उसके बाद एचआईवी के परामर्शी संजय जायसवाल,डॉ.दीक्षा शर्मा,नसीर आलम,कुमारी पूनम सिन्हा आदि ने टीका लिया।

टीका लेने वालों ने बताया कि टीका लेने के पूर्व या बाद में इनलोगों के मन में किसी प्रकार का भय या संशय की स्थिति नहीं पनपी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.इंद्रजीत कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए मधुबन सीएचसी में 526 लोगों की सूर्ची आयी है। जबकि टीका देने का लक्ष्य एक सौ निर्धारित किया गया है। प्रथम दिन टीका लेने वाले मुकेश कुमार राउत,रमेश कुमार सिंह,प्रज्ञा रंजन,चंद्रिका पंडित आदि ने बताया कि टीका लेने के बाद उन्हें किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हो रही है। टीका लेने वालों के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे लोग सहज व गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। टीकाकरण के शुरूआती दौड़ में मास्क की कमी व सोशल डिस्टेंस का अभाव पाया गया। टीका लेने वाले सभी लोगों को आधा घंटा तक ऑब्जरवेशन कक्ष में बैठाया गया। अधिकारियों से ज्यादा कर्मचारियों में टीका लेने के प्रति उत्सुकता व जागरुकता देखी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें