सप्तक्रांति से यूपी के युवक का हाथ-पैर कटा, गंभीर
मोतिहारी के बापूधाम स्टेशन पर डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से यूपी के जयहिन्द यादव का हाथ और पैर कट गए। युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन मोतिहारी पहुंच...

मोतिहारी। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन यार्ड स्थित गुमटी संख्या 161 (एमएस कॉलेज गुमटी) के पास रविवार की सुबह डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से यूपी के एक युवक का हाथ-पैर कट गया। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने एम्बुलेंस से युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया। अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है। आरपीएफ पोस्ट मोतिहारी के उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि सुबह 08:45 बजे के करीब गाड़ी संख्या 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिला के सद्वापुर निवासी चौकीदार यादव के पुत्र जयहिन्द यादव का बायां हाथ व पैर कट गया था।
जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। उसके पास से कोई यात्रा टिकट नही मिला है। यूपी का युवक मोतिहारी कैसे पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही है। घटना की सूचना पर घायल युवक के परिजन बलरामपुर से मोतिहारी के लिए रवाना हो चुके है। घायल युवक के भाई राजू यादव ने दूरभाष पर बताया कि उसका भाई नोयडा की एक कम्पनी में काम कर रहा था। मोतिहारी कैसे पहुंचा इसपर उनलोगों को भी आश्चर्य है। जख्मी युवक के होश में आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




