ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीसुगौली में बीस शराब भठ्ठि यां ध्वस्त

सुगौली में बीस शराब भठ्ठि यां ध्वस्त

उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को सुगौली थाने के मेहवा गांव में छापेमारी कर बीस से अधिक देसी चुलाई शराब भठ्ठियों को ध्वस्त किया। छापेमारी के दौरान टीम ने करीब आठ हजार लीटर तैयार व अर्धनिर्मित चुलाई...

सुगौली में बीस शराब भठ्ठि यां ध्वस्त
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 22 Apr 2019 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को सुगौली थाने के मेहवा गांव में छापेमारी कर बीस से अधिक देसी चुलाई शराब भठ्ठियों को ध्वस्त किया। छापेमारी के दौरान टीम ने करीब आठ हजार लीटर तैयार व अर्धनिर्मित चुलाई शराब तथा भारी मात्रा में शराब तैयार करने का उपकरण बरामद किया। बरामद चुलाई शराब व शराब बनाने के उपकरण को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।

उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि मेहवा गांव के नदी किनारे बंसवारी में देसी चुलाई शराब भठ्ठियों के संचालन की सूचना पर छापेमारी की गई थी। शराब धंधेबाज के रूप में उसी गांव के कृष्णा सहनी, रामबाबू सहनी, भगुनी सहनी, महेन्द्र सहनी, विजय सहनी, राकेश सहनी, धरनी सहनी, बंडोल सहनी, जंगबहादुर सहनी, मुनिन्द्र सहनी, प्रभु सहनी, गुलाल सहनी, चंदेश्वर सहनी व रंगलाल सहनी आदि लोगों को चिन्हित किया गया है। सत्यापन के बाद एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर प्रकाश चन्द्रा, दारोगा मनीष सर्राफा, विश्वमोहन पासवान, उत्पाद पुलिस व सैप बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें