ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीरक्सौल में बना टीटीई बेस कार्यालय

रक्सौल में बना टीटीई बेस कार्यालय

रक्सौल | हिन्दुस्तान संवाददाता रक्सौल रेलवे स्टेशन टीटीई वेस कार्यालय समस्तीपुर रेल मंडल के...

रक्सौल में बना टीटीई बेस कार्यालय
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 01 Aug 2021 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्सौल | हिन्दुस्तान संवाददाता

रक्सौल रेलवे स्टेशन टीटीई वेस कार्यालय समस्तीपुर रेल मंडल के रेल राजस्व का सशक्त माध्यम बनेगा। उक्त बातें रविवार को डीसीआई संजय कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि टिकट निरीक्षकों का बेस कार्यालय पहले नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर था।

अब रेलवे ने इसे रक्सौल के अन्तर्राष्ट्रीय महत्व को देखते इस कार्यालय को स्थानांतरित कर रक्सौल किया है।स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित नये कार्यालय का श्री कुमार ने उद्घाटन किया। रक्सौल में बने इस बेस कार्यालय में मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा के साथ वर्तमान में बाइस टीटीई की पोस्टिंग की।अब रक्सौल से चलने वाली सभी ट्रेनों में टीटीई की ड्यूटी रक्सौल से सुनिश्चित होगी व वे अब रक्सौल से ही ट्रेनों में सेवा का कमान संभालेंगे जिससे रेल राजस्व में वृद्धि की अपार संभावना जतायी जा रही है।डीसीआई ने बताया कि नरकटियागंज से मुख्य चल टिकट निरीक्षक कार्यालय का बेस रक्सौल ट्रांसफर होने से रक्सौल से सभी ट्रेनों का कमाण्ड होगा। मुख्य टिकट निरीक्षक सुधीर मिश्रा ने बताया कि रक्सौल मे बेस स्थापना से रेल राजस्व में बढ़ोतरी होगी और टिकट संबंधी यात्रियों को सुविधा मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें