Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीTry to convert your innovation into industry by taking advantage of the government 39 s startup related facilities

सरकार के स्टार्टअप संबंधी सुविधाओं का लाभ उठा अपने नवाचारों को उद्योग में बदलने का करें प्रयास

मोतिहारी,निप्र। मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के ई-सेल द्वारा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 3 Aug 2024 12:01 PM
share Share

मोतिहारी,निप्र। मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के ई-सेल द्वारा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से छात्रों में नवोन्मेष, नवाचार व उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए ‘उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रमेश कुमार यादव, अतुल कुमार मिश्रा (सहायक निदेशक, एमएसएमई, डीएफओ मुजफ्फरपुर) व शुभम् कुमार (महाप्रबंधक, पूर्वी चंपारण) ने अपने मंतव्य से छात्रों को उद्यम स्थापन के मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण संदेश दिया। मुख्य अतिथियों ने विभिन्न योजनाओं की सहायता, प्रशिक्षण, वित्तीय प्रबंधन व समसामयिक परिवेश में स्वरोजगार की क्षमता विकसित करने का मंत्र साझा किये। ई-सेल फैकल्टी इंचार्ज प्रो. रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान में बिहार सरकार द्वारा स्टार्टअप की स्थापना से लेकर विकास के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को इन अवसरों का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए और अपने नवाचारों को उद्योग में बदलने का प्रयास करना चाहिए। नवीन कुमार, ई-सेल समन्वयक ने भी विषयगत चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बताया कि महाविद्यालय के कई स्टार्टअप का चयन बिहार स्टार्टअप में हुआ है और वे एमएसएमई से अतिरिक्त सहायता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि महाविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे न केवल रोजगार खोजने वाले बनें बल्कि रोजगार प्रदाता भी बनें। कार्यक्रम की सफलता में ई-सेल इंचार्ज नवीन कुमार के साथ छात्र समन्वयक कृष्णनंदन कुमार, बिट्टू कुमार व आशुतोष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें