Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTree branch fell on OHE trains disrupted for five hours

ओएचई पर गिरी पेड़ की टहनी, पांच घंटे ट्रेनें बाधित

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पीपरा व चकिया स्टेशन के बीच गुरुवार सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 9 May 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पीपरा व चकिया स्टेशन के बीच गुरुवार सुबह करीब सात बजे आंधी-बारिश के दौरान ओएचई वायर पर पेड़ की डाली टूटकर गिर गई। इससे अप लाइन पर करीब पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। गाड़ी संख्या 13022 मिथिला एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर, 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस चकिया स्टेशन पर व 05258 नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर मेमू ट्रेन सेमरा स्टेशन पर रुकी रही।
ओवर हेड वायर टूटने की सूचना पर बापूधाम मोतिहारी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ दीपक पासवान ने मौके पर पहुंचकर पेड़ की डाली को कटवाया और ओएचई व ट्रैक से हटवाया। इसके बाद कांटी स्टेशन से टावर वैगन मंगाकर ओवर हेड वायर को जोड़ा गया। थोड़ी देर के लिए डाउन लाइन पर भी परिचालन बाधित रहा। एसएसई द्वारा फिट घोषित किये जाने के बाद सुबह 9.10 बजे पीपरा-चकिया के बीच अस्थाई रूप से डाउन लाइन पर परिचालन शुरू किया गया। वहीं, पेड़ की डाली काटकर हटाने तथा ओएचई वायर जोड़ने के बाद दिन के 12.28 बजे अप लाइन को फिट घोषित किया गया। इसके बाद अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बहाल हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें