अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टेम्पो चालक की मौत,छह गंभीर
सुगौली में रविवार सुबह घने कोहरे के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर में टेम्पो चालक की मौत हो गई। हादसे में टेम्पो पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...
सुगौली। निज संवाददाता राजमार्ग पर नगर के सिकरहना नदी पर बने पुल से पहले रविवार की सुबह घने कोहरे के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टेम्पो चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं टेम्पो पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोहरा इतना घना था कि घायलों की चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर सीएचसी से पहुंची एम्बुलेंस पर घायलों को लाद अस्पताल पहुंचाया गया। टेम्पो चालक का शव गाड़ी में ही फंसा था। जिसे बाद में निकाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक रामगढ़वा थाना के मुरला गांव निवासी नथु ठाकुर का पुत्र अमित कुमार था। वहीं घायलों में गंभीर रूप से जख्मी छह यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। एक महिला को सीएचसी में इलाज के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया। घायलों में रामगढ़वा थाना के मुरला गांव निवासी जहीर मियां की पत्नी नजमा खातून(35),नेसार आलम की पत्नी सैबुन नेशां(28),जहीर आलम का पुत्र शाहबाज आलम(16), जोगेंद्र भगत का पुत्र जयप्रकाश भगत(30),सुगौली थाना के चिलझपटी गांव निवासी सीताराम यादव के पुत्र गेना राय(58),रामगढ़वा थाना के भेड़िहरवा निवासी असगर अली के पुत्र सोहराब आलम(35),शेख जुरैद का पुत्र राशिद आलम(34) शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार टेंपो सुगौली के विभिन्न जगहों से मिली सवारियों को बैठाकर ले जा रहा था। इसी बीच घना कोहरा होने की वजह से आगे जा रही किसी बस के पीछे से जोर की टक्कर हो गयी। जिससे टेम्पो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे टेम्पो चला रहे चालक की दबने से मौत हो गयी। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजने के बाद मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना में शामिल अन्य गाड़ी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।