Tragic Drowning Incident Claims Lives of Two Girls During Jivitputrika Ritual in Bihar स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Drowning Incident Claims Lives of Two Girls During Jivitputrika Ritual in Bihar

स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत

छौड़ादानो, निसं। जीवितपुत्रिका व्रत के स्नान के दौरान बेला चमही गांव में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चियों में सात साल की नीरू कुमारी और नौ साल की अंशु कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 14 Sep 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत

छौड़ादानो,निसं। जीवितपुत्रिका व्रत के स्नान के दौरान बेला चमही गांव में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। मृत बच्चियां बेला चमही गांव निवासी मुकेश कुमार की सात वर्षीया पुत्री नीरू कुमारी व सत्यनारायण राय की नौ वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी थी। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जीतिया के अवसर पर मां नहाने तालाब गई थी। इसी दौरान घर के बच्चे भी उनके साथ नहाने चले गए। नहाने के दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगी। उनको डूबता देख अन्य बच्चों के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग दौड़ कर दोनों को बाहर निकाल अस्पताल ले गए।

तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। बाद में घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।