Tragic Death of Dinanath Sahni in Village Pond Shocks Family and Community मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Death of Dinanath Sahni in Village Pond Shocks Family and Community

मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम

हरसिद्धि के कुबरा गांव में दीनानाथ सहनी की पोखर में डूबने से मौत हो गई। इस घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया, पत्नी गीता देवी और बच्चों का हाल बुरा है। दीनानाथ की मौत के बाद परिवार पर संकट आ गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 29 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on
मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम

हरसिद्धि,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के कुबरा गांव वार्ड नंबर 17 निवासी रामचंद्र सहनी के पुत्र दीनानाथ सहनी उर्फ दीना सहनी की पोखर में डूब कर मौत होने के बाद खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक की पत्नी गीता देवी उसका 15 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, 12 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी, 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, 10 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी व पिता रामचंद्र सहनी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। वहीं मृतक के चाचा सुदीश सहनी ,वार्ड सदस्य नागेंद्र राम, मुखिया पुत्र अशोक कुमार आदि ने उसके घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मृतक के चाचा सुदीश सहनी ने बताया कि वह 6 भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसे एक पुत्र व तीन पुत्री है। उन्होंने बताया कि दीनानाथ की मौत के बाद उसके परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। तीनों बच्चियां अनाथ हो गई हैं। अकेली उसकी विधवा गीता देवी कैसे परिवार का भरण पोषण करेगी ? यह एक बहुत बड़ी समस्या उसके सामने खड़ी हो गई है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।