Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident 9-Year-Old Boy Killed by Unknown Vehicle in Kotwa
अज्ञात वाहन से कुचलकर किशोर की मौत

अज्ञात वाहन से कुचलकर किशोर की मौत

संक्षेप: कोटवा के डुमरा चौक के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 9 वर्षीय सलमान की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव रखकर एनएच को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। डीएसपी ने जल्द मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। हादसा...

Mon, 28 July 2025 11:31 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारी
share Share
Follow Us on

कोटवा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के डुमरा चौक के समीप एनएच पर सोमवार की संध्या अज्ञात वाहन की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की पहचान जसौली पंचायत के खजूरिया गांव निवासी म. अस्तगीर के पुत्र सलमान (9) के रूप में हुई है। डुमरा चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान हादसा होने की बात सामने आ रही है। किशोर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गढ़वा चौक पर रख कर एनएच को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर कर रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी सदर 2 जितेश पाण्डेय के जल्द मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर जाम को समाप्त कराया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी देख कर अज्ञात वाहन का पता लगाया जाएगा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन चार बच्चे डुमरा चौक पर गए हुए थे। घर आने के दौरान सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान कोटवा की तरफ से जा रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे सलमान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण शव को गढ़वा चौक पर रखकर एन एच को जाम कर दिया। सूचना पर 112 की टीम पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजने की प्रक्रिया कर रही है।