
अज्ञात वाहन से कुचलकर किशोर की मौत
संक्षेप: कोटवा के डुमरा चौक के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 9 वर्षीय सलमान की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव रखकर एनएच को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। डीएसपी ने जल्द मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। हादसा...
कोटवा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के डुमरा चौक के समीप एनएच पर सोमवार की संध्या अज्ञात वाहन की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की पहचान जसौली पंचायत के खजूरिया गांव निवासी म. अस्तगीर के पुत्र सलमान (9) के रूप में हुई है। डुमरा चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान हादसा होने की बात सामने आ रही है। किशोर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गढ़वा चौक पर रख कर एनएच को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर कर रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी सदर 2 जितेश पाण्डेय के जल्द मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर जाम को समाप्त कराया गया।

डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी देख कर अज्ञात वाहन का पता लगाया जाएगा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन चार बच्चे डुमरा चौक पर गए हुए थे। घर आने के दौरान सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान कोटवा की तरफ से जा रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे सलमान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण शव को गढ़वा चौक पर रखकर एन एच को जाम कर दिया। सूचना पर 112 की टीम पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजने की प्रक्रिया कर रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




