Traffic Management Improvements in Motihari New Initiatives and Enforcement Measures ट्रैफिक नियम के अनुपालन को लेकर चला जबर्दस्त अभियान, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTraffic Management Improvements in Motihari New Initiatives and Enforcement Measures

ट्रैफिक नियम के अनुपालन को लेकर चला जबर्दस्त अभियान

मोतिहारी में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए 2024 में कई पहल की गई हैं। ट्रैफिक थाना खुलने के बाद नियमों के उल्लंघन में कमी आई है। 80,000 वाहनों की जांच में 7.20 करोड़ का चालान काटा गया है। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 30 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक नियम के अनुपालन को लेकर चला जबर्दस्त अभियान

मोतिहारी, निसं/ प्रियरंजन। यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर वर्ष 2024 उपल्ध्यियों भरा रहा है। यातायात थाना खुलने के साथ ही जिले के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार दिखने लगा है। ट्रैफिक थाना की कमान डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। इसके साथ ही दर्जनों अधिकारी व जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए लगाया गया है। साथ ही जिले के सभी थाना को एचएचडी मशीन उपलब्ध कराया गया है। ताकि यातायात नियमों की अनदेखी करनेवालों पर कार्रवाई की जा सके। इसके कारण बगैर हेलमेट पहनकर बाइक चलानेवालों, बगैर सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलानेवालों की संख्या में कमी आई है। हेलमेट पहनकर बाइक चलानेवालों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। एक वर्ष में जिले में कटा 7.20 करोड़ का चालान

एक वर्ष से जिले में सघन वाहन जांच अभियान ऑपरेशन हेलमेट चलाया जा रहा है। साथ ही वाहनों की तेज रफ्तार, विदाउट हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, विदाउट ड्राइविंग लाइसेंस व इंश्यूरेंस सहित अन्य जांच की जा रही है। इसके तहत एक वर्ष में करीब 80 हजार वाहनों की जांच की गई। जांच में नियमों की अनदेखी करनेवालों से 7 करोड़ 20 लाख 65 हजार 420 रुपए का चालान काटा गया है।

15 सौ वाहन किये गए जब्त

ऑपरेशन हेलमेट व बगैर नंबर प्लेट की जांच के दौरान करीब 1500 वाहनों को जब्त किया गया। जांच के बाद कई वाहनों को जुर्माना कर छोड़ दिया गया है। वहीं कई वाहन कागजों की कमी होने के कारण अभी भी थाना में जब्त है। इसके साथ ही 18 ऐसे वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को कैंसिल करने का प्रस्ताव यातायात विभाग को भेजा गया है, जो तीन या उससे अधिक बार नियमों की अनदेखी कर चुके हैं।

कई नई पहल की हुई शुरुआत

इस वर्ष एसपी स्वर्ण प्रभात ने कई नई पहल की शुरुआत की है। इसके तहत शादी समारोह में सुरक्षा को लेकर पुलिस की मौजूदगी रहती है। इसके अलावा थाना पर शिकायत लेकर पहुंचे लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ उन्हें पानी पिलाया जाता है। साथ ही एफआईआर के लिए दिए जानेवाले आवेदन की रिसिविंग भी दी जा रही है। वहीं शराबबंदी को सख्ती से लागू किया जा रहा है। लोगों को शराब के नुकसान की जानकारी देकर गांवों को शराब मुक्त किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।