आज चार लाख लोगों को पड़ेगा कोरोना का टीका
मोतिहारी | नगर संवाददाता टीकाकरण महा अभियान में 17 सितंबर को 4 लाख लोगों को

मोतिहारी | नगर संवाददाता
टीकाकरण महा अभियान में 17 सितंबर को 4 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य को पूरा करने में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से जुट गया है। वहीं डीएम ने जिलावासियों से टीकाकरण महा अभियान में शामिल होकर टीका लेने की अपील की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना टीकाकरण के विशेष अभियान में डीएम के मास्टर प्लान के कारण अभी तक जिला देश में कभी प्रथम तो कभी दूसरे स्थान पर रह रहा है। बिहार में तो जिला सभी चरण के अभियान में अब तक प्रथम रहा है। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिये पिछले कई दिन से स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लगा हुआ है। वहीं जिला प्रशासन भी इस अभियान को सफल करने में जुट गया है। बताया जाता है कि इस अभियान की तैयारी की जानकारी लेने के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के टीका केन्द्र की व्यवस्था देखने के लिए गये हैं। हर टीका केंद्र पर पेय जल, सोशल डिस्टेंस व मास्क की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया है। सुबह 8 बजे से टीकाकरण शुरू करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार एसीएमओ डॉ एस के झा, डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा, डीपीएम अमित अचल, अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार, जिला लेखा पाल आशुतोष चौधरी, जिला महामारी अधिकारी डॉ राहुल राज, केयर के अभय भगत, यूनीसेफ के धर्मेंद्र भगत ,डब्लूएचओ के एस एम ओ अपने अपने टीम के साथ ग्रामीण इलाके का भ्रमण कर टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक जिला में करीब 24 लाख लोगों को कोरोना का प्रथम डोज व करीब 4 लाख लोगों को दूसरा डोज पड़ चुका है। इस महा अभियान में प्रथम व दूसरा डोज का टीका पड़ेगा। शहर के सभी वार्ड से लेकर ग्राम पंचायतों में टीका केंद्र होगा। इसके अलावे चलंत टीका वाहन से भी टीकाकरण किया जाएगा । सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर टीका लगेगा।
