ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीजिले में बाढ़ में डूबने से तेरह लोगों की हुई मौत

जिले में बाढ़ में डूबने से तेरह लोगों की हुई मौत

पचपकड़ी थाना क्षेत्र के सपही व भंडार गांव में गुरुवार को पानी में डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गयी। सपही गांव में बांध टूटने के कारण बने गड्ढे में जावेद आलम का 10 वर्षीय पुत्र समर जावेद व रिजवान आलम...

जिले में बाढ़ में डूबने से तेरह लोगों की हुई मौत
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 18 Aug 2017 01:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पचपकड़ी थाना क्षेत्र के सपही व भंडार गांव में गुरुवार को पानी में डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गयी। सपही गांव में बांध टूटने के कारण बने गड्ढे में जावेद आलम का 10 वर्षीय पुत्र समर जावेद व रिजवान आलम का 8 वर्षीय पुत्र शाहिल रिजवान डूब गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। वहीं भंडार गांव में गगनदेव प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र जीतेन्द्र कुमार की मौत पानी में डूबने से हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है। थानाध्यक्ष सज्जाद गदी ने इसकी पुष्टि की है।फेनहारा। थाना क्षेत्र के खानपीपरा पंचायत स्थित खानपीपरा गांव के संजय कुमार सिंह की छह वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी की मौत गांव के डंडीबाबा मठ के निकट स्थित एक गहरे गड्ढ़़े में डूबकर हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद कर लिया गया है। पुष्टि मुखिया बलिंदर राय ने की है। नि.प्र.पताही। थाना अंतर्गत गोनाही गांव के प्रिंस कुमार (11) की मौत गुरुवार को डुबने से हो गयी। मृतक कुमार अपने घर से सुगापीपर बाजार जा रहा था कि सड़क पर बने गड्ढ़े में बाढ़ के पानी जमाव होने के कारण डुब गया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के के लिए भेज दिया। नि.सं.बाढ़ में डूबकर चाचा -भतीजे की मौतइलाज के अभाव में महिला मरी:सुगौली। थाना क्षेत्र मे बाढ़ के दौरान डूबने से दो बच्चे की मौत हो गयी। वहीं इलाज के आभाव मे एक महिला की मौत हो गई। मृतकों में उत्तरी मनसिंघा गांव के प्रयाग साह का पुत्र अर्जुन कुमार (12 ) एवं विपीन साह का पुत्र शनि देओल कुमार (10) बताया जाता है। मुखिया पति समीम अहमद ने बताया कि बुधवार को दोनों बच्चे पानी में डूब गए। जिनका शव गुरुवार को बरामद किया गया। दूसरी घटना करमवा मुसहर टोली में घटी। जहां एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल नहीं ले जाया सका। जिससे इलाज के आभाव में दम तोड़ दिया। मृत महिला भंवर मांझी की पत्नी बताई गई है।पिपरा ।पिपरा थाना के जमुनिया बलहीटोला गांव में गुरुवार को बाढ़ से उफनायी धनौती नदी में डूबने से अनिकेत कुमार (10) की मौत हो गई। मृत बालक पिपराकोठी थाना के बिशनपुर गांव निवासी अकलू सहनी का पुत्र है। जो अपने नाना वलही निवासी देवीलाल सहनी के घर मां सुनिता देवी के साथ रह रहा था। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृत बालक का शव मिल गया है । पोस्टर्माटम के लिये सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।रक्सौल। प्रखंड के हरनाही पंचायत अंतर्गत सिहोरवा गांव में त्रिवेणी नहर में आयी बाढ़ के पानी में डूबने से गंभीर कुमार (11) की मौत हो गयी। वह सिहोरवा गांव के अनिल पटेल का पुत्र था। थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा ने बताया कि वह शौच के लिए गया था। इस दौरान पानी में पैर फिसलने के बाद नहर की तेज धार में डूब गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लखौरा। थाना क्षेत्र के छोटका पकही गांव में गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से राजमंगल राय की पुत्री मनीषा कुमारी (12) की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष रामविनोद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को मोतिहारी भेजा गया है। मधुबन। बाढ़ के पानी में डूबने से मधुबन अंचल के टकसरी ग्राम निवासी राम चरित्र साह(75) की मौत गुरुवार सुबह हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार वे शौच के बाद घर लौट रहे थे। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर एनएच 104 पर स्थित कृष्णा नगर पुल के पास स्नान करने गये तालीमपुर ग्रामके भोला साह के पुत्र रविरंजन कुमार 15 लापता है। शव की तलाश की जा रही है। नि.सं.रामगढ़वा। गाद सिसवनिया गाँव निवासी शेख मजहर के 28 वर्षीय पुत्र रसूल मियां की मौत बाढ़ के पानी मे डूबने से गुरुवार संध्या हो गयी । पुष्टि ग्रामीण आवास सहायक रमेश सिंह ने की। कीयुवक की शव को बरामद करने के खोजबी न कि जा रही है । निप्र

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें